मध्य प्रदेश की सियासत में अभी पूरी तरह से सस्पेंस से पर्दा नहीं उठा है। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना रुख साफ नहीं किया है तो शिवराज सिंह चौहान भी सरकार बनाने के सवाल को टाल गए। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का अलग ही दावा है। उनका कहना है कि सरकार सुरक्षित है। वहीं, कांग्रेस के ही नेता लक्ष्मण सिंह विपक्ष में बैठने की बात कर रहे हैं।