शामली कांधला कस्बे के कैराना मार्ग पर शराब के नशे में चूर अर्जुन नाम के बाइक सवार युवक ने कस्बा निवासी अलीशान नाम के युवक को जोरदार टक्कर मार दी। और मौके से भागने लगा। इसी दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार युवक को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले आई है। मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के कैराना मार्ग का है। जहां पर शराब के नशे में चूर अर्जुन नाम के बाइक सवार युवक ने कांधला कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी अलीशान नाम के युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें अलीशान नाम का युवक घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, इसी दौरान मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई और अलीशान नाम के घायल युवक को आनन-फानन में कांधला कस्बे के प्राइवेट अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया है। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है और इस पूरे मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।