इटावा जनपद के बकेवर थाना पुलिस चौकी इंचार्ज ने आज क्षेत्र में गश्त के दौरान गरीब बच्चों को होली का सामान बांटा। सामान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे, क्योंकि जब बकेवर पुलिस चौकी इंचार्ज एस्पन निकले तो उन्होंने पास में झोपड़पट्टी में रह रहे कुछ गरीब लोगों से मुलाकात की, तो उन्होंने पास बैठे बच्चे उदास बैठे देश को देखते हुए उन्हें एक दुकान पर जाकर होली का सामान खरीदा और उनके बच्चों को होली का उपहार दिया।