परिवार के त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। जनपद शाहजहांपुर के बंडा कस्बा के मोहल्ला रामनगर कॉलोनी में मकान का छज्जा गिरने से 9 माह नंदिनी, 4 वर्ष रमनदीप दब गए। ग्रामीणों ने किसी तरह मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला। ग्रामीणों की जानकारी पर आनन फानन पहुंची पुलिस ने बच्चों को नजदीकी चिकित्सालय में भेजा। जहां बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत हो चुकी थी, हादसे के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। छज्जा भरभराकर बच्चों के ऊपर जा गिरा। छज्जे के मलबे में दो बच्चे दब गए। चीख-पुकार की आवाज सुनकर गांव के तमाम लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने मौके पर पहुंचने के बाद मलबा हटाना शुरू कर दिया। मलबा हटाकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया, जहां दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।