मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार संकट में है. कांग्रेस के करीब डेढ़ दर्जन विधायकों के फोन बंद हैं और वो बेंगलुरु में हैं. ये सभी विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के बताए जा रहे हैं. ऐसे में अब कांग्रेस के सीनियर लीडर और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को लेकर इशारे-इशारों में कहा है कि जो सही कांग्रेसी है वह कांग्रेस में ही रहेगा.