विधि पूर्वक 11BN PAC पीएसी की होलिका दहन देखे

2020-03-09 9

सीतापुर- बड़ी ही धूमधाम से होलिका दहन किया गया आपको बताते चलें 11 बटालियन पीएसी की होली कुछ अलग ही रंग लाती है जहाँ विभिन्न जनपदों से कर रहे रंगरूट ट्रेनिंग बड़े ही  धूमधाम से होली का पर्व मानते है।  ट्रेनिंग कर रहे रंगरूटों ने पहले होलिका को सजाया उसके बाद में पूजा अर्चना कर जयकारों के साथ परिक्रमा कर शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया इस दौरान वाहिनी कई अधिकारी व पीएसी कर्मी मौजूद रहे।