वरिष्ठ कवि रितेश रजवाड़ा ने दी होली की बधाई

2020-03-09 1

सुल्तानपुर जनपद के लम्भुआ के रजवाड़े रामपुर के निवासी वरिष्ठ कवि ह्रदय रितेश रजवाड़ा ने सोमवार को होली के 1 दिन पूर्व सुल्तानपुर जनपद वासियों को होली की बधाई प्रेषित की है। बताते चलें कि रितेश रजवाड़ा इस समय बाहुबली 3 फिल्म में डायलॉग डायरेक्टर के रूप में काम कर है। साथ ही साथ पुलेला गोपीचंद के जीवन पर बन रही फिल्म में भी बतौर लेखक के रूप में काम कर रहे हैं।

Videos similaires