अलग-अलग जगहों से पांच लोगों को किया गिरफ्तार

2020-03-09 4

कैराना। तीन अलग अलग मामलो में पुलिस ने 5 आरोपियो को गिरफतार करकेशान्ति भंग  करने के आरोप में चालान काटा। कांधला तिराहे पर स्थित एक होटल में खाने के पैसे देने पर झगडा करने के आरोप में पुलिस ने सलीम व उसके भाई शमीम तथा एक अन्य सलीम निवासी को गिरफतार किया।अपने पिता के साथ झगडा करने के आरोप में पुलिस ने विकास निवासी उंचागांव को गिरफतार कर लिया। इसके अलावा नाहिद कालौनी में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने नसीम को गिरफतार किया । बाद में पुलिस ने पांचो आरोपियो का शान्ति भंग  करने के आरोप में चालान काटा। 

Videos similaires