नगर परिषद द्वारा कोरोना वायरस से बचने के जानकारी व कोरोना पत्र वितरित दिए

2020-03-09 5

मंदसौर: नगर परिषद शामगढ़ द्वारा कोराना वायरस से बचने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी गोविंद पोरवाल द्वारा जनता के बीच में जाकर कोराना वायरस से बचने के लक्षण समझाएं गए एवं नगर परिषद शामगढ़ द्वारा मुख्य चौराहों पर होर्डिंग लगाकर पंपलेट बटवाई गई एवं आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस होने से नगर परिषद शामगढ़ द्वारा निकाय की सफाई संरक्षक महिलाओं को प्रशासित पत्र देकर सम्मान किया गया।

Videos similaires