मंदसौर। चोर सहित लाखों का माल बरामद। बीते दिवस गोटेगाव नगर में एक घर से चोर ने धावा बोलते हुए लाखों का माल पार कर दिया था जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही चोर को पकड़ लिया और चोरी किए गए माल को बरामद कर लिया है। पुलिस चोर से पूछताछ करते हुए और भी मामले उजागर करने की बात कर रही है। ज्ञात हो कि त्योहार आते ही चोर सक्रिय हो जाते हैं जिस पर पुलिस की सख्त नजर है। गोटेगाव पुलिस 24 घंटे सतर्क है और पूरे क्षेत्र पर निगरानी बनाए हुए हैं। गुरु करणसिंह नरसिंहपुर पुलिस कप्तान एडिशनल एसपी राजेश तिवारी एसडीओपी पीएस बालरे एवं गोटेगांव थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए एसआई चंदन सिंह पटेल एस आई दिलीप सिंह आरक्षक भास्कर पटेल महेंद्र शुक्ला की चोर को पकड़ने में अहम भूमिका रही।