सरवटे बस स्टैंड निर्माण : निगमायुक्त ने लगाई ठेकेदार पर 5 लाख की पेनल्टी

2020-03-09 53

10 महीने पहले इंदौर के सरवटे बस स्टैंड का पुनःनिर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन 10 माह बीतने के बाद भी सरवटे बस स्टैंड का काम आधा भी नहीं हो पाया है। काम में लगातार लापरवाही और ढिलाई की शिकायत मिलने के बाद आज नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह सरवटे बस स्टैंड के काम का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान आयुक्त ने जहां काम की धीमी गति को लेकर नाराजगी जाहिर की, वहीं काम में ढिलाई बरतने पर ठेकेदार पर 5 लाख रुपए की पेनल्टी भी लगाई। मीडिया से चर्चा में निगमायुक्त ने कहा कि पहले 30 मार्च तक सरवटे बस स्टैंड से बसों की आवाजाही शुरू करवाने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन अब 30 मई से पहले यहां बसें खड़ी नहीं हो पाएंगी। ठेकेदार को काम पूरा करने के लिए 30 मई की नई तारीख दी गई है। साथ ही अब प्रति सप्ताह काम की मॉनिटरिंग करने के आदेश भी निगम आयुक्त ने दिए हैं। गौरतलब है कि निगम 9 करोड़ पचास लाख रुपए की लागत से नया सरवटे बस स्टैंड बना रहा है। इससे पहले 1969 में बने बस स्टैंड के भवन को जर्जर स्थिति में मई 2018 में निगम ने धराशाई कर दिया था। अब यहां बेसमेंट में पार्किंग, ग्राउंड फ्लोर पर बसों और ऊपरी मंजिल पर यात्रियों के रहने व खाने की व्यवस्था सहित कुल पांच मंजिला इमारत का निर्माण नगर निगम करवा रहा है।

Videos similaires