लुधियाना के एक कार्यक्रम में पहुंचे बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अपनी पुरानी मोहब्बत को याद कर भावुक हो गए। धर्मेंद्र ने बताया- उनके स्कूल के जमाने में पहले प्यार हमीदा की छाप उनके दिल पर अब भी है। हमीदा बंटवारे के बाद पाकिस्तान चली गईं। लेकिन, पहली मोहब्बत की कसक नहीं गई। कार्यक्रम में उन्हें नूर-ए-साहिर अवाॅर्ड से नवाजा गया।