आज भारत सरकार के केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान , आगरा द्वारा तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त तथा स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर होने वाले प्रशिक्षित युवाओं को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय-भारत सरकार की संस्था एन.एस.आई.सी की नेशनल एस.सी.एस.टी हब योजना के अंतर्गत 58 सम्पूर्ण रोजगार युक्त बनाने हेतु टूल किट का वितरण किया गया। पुष्पेंद्र सूर्यवंशी जी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट के विषय में जानकारी दी। लोगों की उपस्थिति में सभी प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया। टूल किट प्राप्त कर सभी प्रशिक्षणार्थियों के चेहरे खिल उठे। प्रशिक्षार्थियों ने कहा कि इन उपकरणों के माध्यम से अब वे अपने रोजगार में गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ सफलता की ओर अग्रसर होंगे। उन्होंने भारत सरकार के संस्थान एन.एस.आई.सी एवं सी.एफ.टी.आई.आगरा का धन्यवाद किया।