अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। शामली में देर रात्रि भिक्की मोड स्थित रिषभ जनरल स्टोर के मालिक अशोक जैन अपने पुत्र पुनित जैन के साथ देर रात्रि दुकान बंद कर खडे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने अशोक जैन को टक्कर मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। घायल की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने अशोक जैन को शामली के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी दशा गंभीर होने के कारण हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुत्र पुनित जैन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।