झांसी: कोरोना वायरस ने पोलिट्री उद्द्योग किया ध्वस्त, विकृताओं ने चिकिन खाकर दूर की भ्रांति

2020-03-09 4

चीन से शुरू हुए कोरोना नामक जानलेवा वायरस ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में भी कई दर्जन लोगों के इस वायरस से ग्रसित होने की पुष्टि हो चुकी है। सोशल मीडिया पर लोग इस घातक वायरस से बचने के सुझाव बता रहे हैं, तो कुछ वीडियो ऐसी भी हैं जिसके चलते पोलिट्री उद्धोग से जुड़े लोगों पर सीधे असर डाल रहे हैं। पिछले दिनों मुर्गा का मास खाने से कोरोना फैलने की एक वीडियो के चलते लोगों ने मुर्गा के मास से दूरी बना ली है, जिसके चलते इस उद्धोग से जुड़े व्यापारियों का धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है। रविवार को झांसी जनपद के मुर्गा व्यापारियों ने पत्रकार वार्ता करते हुए जानकारी दी कि कई विशेषज्ञ डॉक्टर स्पष्ट कर चुके हैं कि चिकिन खाने से कोरोना वायरस नहीं फैल रहा है। दर्जनों की संख्या में आये व्यापारियों ने चिकिन खाकर लोगों को संदेश देने का भी प्रयास किया कि इससे कोरोना नहीं फैलता।

Free Traffic Exchange

Videos similaires