अयोध्या: पुलिस बदमाश के बीच मुठभेड़ में सिपाही को लगी गोली, दोनो की हालत गंभीर

2020-03-09 11

पुलिस एवं 50 हजार ईनामिया बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक सिपाही व बदमाश को घंभीर रूप से चोट लग गई। जिन्हें जहांगीरगंज सीएससी पहुंचाया गया, जहां गंभीर हालत के चलते दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामला अम्बेडकरनगर जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के तिलकटंडा गांव के निकट का बताया जा रहा है। जहां एक बदमाश का पीछा इब्राहिमपुर व टांडा पुलिस टीम द्वारा किया जा रहा था। सूचना पर जहांगीरगंज पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई, तो बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, जिसमें जहांगीरगंज के कांस्टेबल अलाउद्दीन मंसूरी को गोली लगी, जवाबी कार्रवाई में बदमाश भी घायल हुआ। जिसकी पहचान जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के बेरमां गांव निवासी रिंकू उर्फ बंगाली के रूप में हुई। बताया जाता है कि बदमाश रिंकू के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमा पंजीकृत हैं। वह आजमगढ़ कोतवाली लाकप से फरार हुआ था, जिसके बाद पुलिस को उसकी तलाश थी। घायल बदमाश और सिपाही को जहांगीरगंज सीएचसी पहुंचाया गया।

Videos similaires