बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भाजपा के सांसद साक्षी महाराज झांसी रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए देश में फैले हिन्दू मुस्लिम विद्वेष के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हिन्दू मुस्लिम में विभाजन का वायरस कांग्रेस ने फैलाया है। आगे बोलते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि भाजपा ने कभी जातिवाद को बढ़ावा नहीं दिए,भाजपा की विचारधारा राष्ट्रप्रेम की रही है।