गुरसराय झाँसी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन खैर इंटर कॉलेज बालिका बिभाग के सामने में पायोनियर कम्पटीशन क्लासेज में किया गया।सर्वप्रथम अथितियों ने दीप प्रोज्लित किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीमा यादव रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार अंकित सेंगर ने की। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि आज महिलाओं को समाज में बराबरी का स्थान नहीं है। जिसे प्राप्त करना देश की आधी आबादी का हक है। उन्होंने कहा कि विकास एवं समय के बदलते चक्र के साथ-साथ हमें अपनी सोच भी बदलनी होगी तभी महिला दिवस मनाने का सही औचित्य होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पत्रकार अंकित सेंगर ने कहा आज की महिलाएं हर क्षेत्र में तेजी के साथ चल रही है। रानी लक्ष्मीबाई से लेकर आज तक महिलाओं के संघर्ष की गाथा किसी से छिपी नहीं है। चाहे वह घर में हो या घर के बाहर हर जगह महिलाएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। और होली की सुरुआत कहा से हुई इसका भी व्यख्यान किया कहा किएरच मे होलिका की अग्नी मे जलकर मोत तथा डीकाचंल पर्वत पर हिरण्याकश्यप की मौत के बाद सुरो व असुरो के बीच हुये समझोते के बाद रंग गुुलाल की जो धूम मची जो पूरे देश मे होली की सतरंगी पर्व के रूप मे प्रचलित हो गयी है पर्वत ओर नदिय भी आज इसकी कहानी कहती है होलिका दहन की भी कहानी बुढे पुराने लोगो की जुबान से बचपन से ही सब सुनते आये है हिरणयकश्यम व उसके बेटे भक्त प्रहलाद की भगवान के प्रति आस्था और अनास्था को लेकर के टकराव की पोराणिक कथा को सभी जानते है होलिका दहन व नरसिह भगवान के अबतार की कथा इसी पर्व से जुडी हुयी हे।