शामगढ़ में जल प्याऊ का उदघाटन सोशल फ्रेंड्स ग्रुप एव फरक्या परिवार द्वारा स्वर्गीय श्री निवास जी रामचंद्र जी फरक्या की स्मृति में किया गया जिसमें बाहर से आने जाने वाले हजारों कंठो की प्यास भुजेगी आज शामगढ़ बस स्टैंड स्टेशन रोड पर सोशल फ्रेंड्स ग्रुप ओर फरक्या परिवार के तत्वावधान में आज नगर परिषद CMO गोविंद पोरवाल ,पोरवाल समाज अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश जी फरक्या की अध्यक्षता में शीतल जल प्याऊ का उदघाटन हुआ और कोरोना वायरस के प्रति आम नागरिकों को जागरूक किया गया।