हेल्थ डेस्क. कोरोनावायरस के मामले अब भारत में सामने आ रहे हैं। एहतियात के तौर पर बार-बार हाथ धोने और फेस मास्क इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। फेस मास्क को घर पर भी बनाया जा सकता है। इसके लिए टॉवल पेपर लें ये टिशु पेपर की तुलना में थोड़ा मोटा होता है। इसे पतली लेयर में फोल्ड करें। अब दोनों किनारों को मोड़कर रबड़बैंड लगाएं और स्टेपलर से लॉक करें। तैयार है फेस मास्क जो इंफेक्शन से बचाएगा।