मैं बेहद जिद्दी हूं, न नहीं सुनती: सना मरीन

2020-03-08 1,049


अमेरिका में भास्कर के प्रतिनिधि सिद्धार्थ राजहंस ने फिनलैंड जाकर फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन से विशेष बातचीत की। मरीन मात्र 34 साल की हैं। इतनी कम उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाली वे दुनिया की एक मात्र शख्स हैं। 19 सदस्यों वाली उनकी कैबिनेट में 12 महत्वपूर्ण मंत्रालय महिलाओं के पास हैं। जब उनसे बतौर ‘महिला प्रधानमंत्री’ बात की जाती है तो वे असहज हो जाती हैं। उनका मानना है कि लैंगिक और धार्मिक भेदभाव इंसानियत की राह में सबसे बड़ा रोड़ा हैं। पढ़िए, सना मरीन से बातचीत उन्हीं की जुबानी...

Videos similaires