कानपुर देहात: कोरेना वायरस की दहशत त्योहारों पर भी छाया

2020-03-08 4

होली का त्यौहार है त्यौहार को लेकर बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। रसूलाबाद कस्बे सहित आसपास के इलाकों में होली पर्व से पहले दुकानें सज गई किराना दुकानों में लोग खरीददारी कर रहे हैं। रंगों की दुकानें भी सज गई। लेकिन हैरत की बात तो ये है कि बीते वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष और पिचकारी व कलर कम बिक रहा है। कोरोना वायरस के डर से लोग रंग कम संख्या में खरीद रहे हैं। पहले कलर की दुकानों में बहुत भीड़ लगती थी। लेकिन इन दिनों कलर की कुछ दुकानें लगी है। जहां पर भी भीड़ नहीं पहुंच रही है। जिसके चलते दुकानदारों में रोष है।

Videos similaires