जौनपुर के थाना क्षेत्र के आलमगंज बाजार में बरसठी पुलिस को 315 बोर तमंचे तथा दो जिंदा कारतूस सहित दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुशार बरसठी के CIO सतीश कुशवाहा और रविपासवांन आलमगंज बाजार के गोपीपुर जाने वाली रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी एक कालेरंग की सुपर स्प्लेंडर बाइक से तीन युवक आते हुए दिखाई दिए रुकने का इसारा करने पर बाइक सवार अपनी बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे दोनों सिपाहियों ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ा, तो तीनों बेखौफ बदमाश पुलिस से भीड़ गए और फिर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन जाबाज सिपाहियों ने हौसला नहीं हारा और गेंहू के खेत में घुस रहे बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। जहां बदमाश फिर पुलिस से उलझ गए, शोर गुल सुनकर आलमगंज बैंक पर तैनात सिपाही संजय कुमार सिंह थाने पर सूचना देते हुए मौके पर पहुंचकर तीनो सिपाही किसी तरह दोनों बदमासों पर काबू पाए, जबकि मौके का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से 315 बोर का एक तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस मिला। सूचना पाकर पहुँची थाने की पुलिस थाने ले आयी दोनों ने अपना नाम रविकांत पाण्डेय व आकिम जावेद उर्फ छोटू बताया।