अजनौरा में एक युवक ने नीम के पेड पर रस्सी से फांसी लगाकर संदिग्ध अवस्था मे आत्महत्या कर ली। मृतक हाइवे किनारे एक चाय की दुकान चलाता था। जसवंतनगर के थाना अंतर्गत ग्राम अजनौरा में स्थित राम कुमार के खेत समीप देर शाम एक नीम के पेड से एक युवक के शव लटका देखा तो हड़कंप मच गया। बाद में सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल करने पर जेब से निकले आधारकार्ड से उसकी शिनाख्त जनपद फतेहपुर के गांव दतौली निवासी 35 वर्षीय राजेन्द्र भान सिंह उर्फ ननका पुत्र भगवान सिंह के रूप में हुई जो ग्राम भावलपुर के समीप हाइवे किनारे एक चाय की दुकान चलाता था। पुलिस के अनुसार शव को मोर्चरी भेजने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनो को सूचना देने पर शनिवार को थाने पहुॅचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक राजेन्द्र भान सिंह मानसिक रूप से पीडित बताया गया है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हे रिपोर्ट आने के बाद ही सही मामला पता चल पायेगा।