गुना के पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य बोले शास्त्री पार्क के अंदर हो प्रदर्शन

2020-03-08 10

गुना में पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित शांति समिति की बैठक में पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य ने शास्त्री पार्क चौराहा की मुख्य सड़क को जाम कर रोज किए जा रहे प्रदर्शन का पुरजोर तरीके से विरोध दर्ज कराते हुए उसे अशांति का कारण बताया। बैठक में अपने चिर परिचित अंदाज में उन्होंने कहा कि पब्लिक प्लेस और सड़क पर किसी का अधिकार नहीं है यदि आप कब्जा करके बैठ जाएंगे तो कैसे काम चलेगा। उन्होंने कहा कि शास्त्री पार्क के बाहर क्यों बैठ रहे हो पार्क के अंदर बैठो ना। इस बैठक में कलेक्टर गुना भास्कर लक्षकार गुना, एसपी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।


 

Videos similaires