कांधला : विद्युत कर्मचारियों पर विद्युत सप्लाई न देने का आरोप

2020-03-07 6

शामली। कांधला देहात क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर विद्युत विभाग पर पूरे दिन में मात्र दो से तीन घंटे बिजली आपूर्ति किए जाने का आरोप लगाया है। पीडितों ने रात्रि में असुरक्षा का भय बताते हुए रात्रि में बिजली आपूर्ति कराये जाने की मांग की है।  शनिवार को कांधला देहात क्षेत्र के हमजा कालोनी, जन्नत कालोनी, एकता कालोनी, इदरीश बेग विहार, इलियास नगर के दर्जनों ग्रामीणों ने DMजसजीत कौर से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र सौंपा। जिसमें उन्होने बताया कि उक्त कालोनियों में लगभग 250 से ज्यादा बिजली कनेक्शन है। जिनको खंद्रावली फीडर से जोडा गया है। उक्त फीडर से जोडने के कारण दिनभर में मात्र 3 से 4 घंटे ही बिजली आपूर्ति होती है। रात्रि में बिजली न आने के कारण भय का माहौल बना रहता है। उक्त कालोनियों कस्बे से बाहर खेतों के पास स्थित है, जिस कारण लोगों का चोरी और जान माल का खतरा भी बना रहता है। उन्होने बताया कि पूर्व में रात्रि में अंधेरा होने के कारण सांप द्वारा काट लिए जाने से एक महिला और एक पुरूष की मौत हो चुकी है। कई बार कांधला बिजलीघर में वार्ता कर समस्या का समाधान कराये जाने की मांग की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। उन्होने कहा कि आगामी दिनों में रमजान माह शुरू हो रहा है, जिसके चलते रात्रि में जाग कर इबादत करनी होती है। उन्होने मामले में जांच कर रात्रि में विद्युत आपूर्ति कराये जाने की मांग की है।

Videos similaires