कांधला: उधारी के रुपए मांगने पर घर में घुसकर मारपीट

2020-03-07 6

जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला इमरान नगर बस्ती निवासी साजिद नाम के एक व्यक्ति ने कांधला थाने पर तहरीर देकर क्षेत्र के गांव अंबेहटा निवासी मतलूब व श्रवण नाम के दो व्यक्तियो पर घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित साजिद का आरोप है कि "मैंने अंबेहटा निवासी मतलूब श्रवण नाम के व्यक्तियो को कुछ समय पहले 80 हजार रुपए उधार दिए थे। और जब मैंने अपने उधार दिए हुए रुपयो की डिमांड की तो आरोपियो ने मेरे घर में घुस कर मेरे साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।" वही पुलिस ने पीड़ित की आपबीती सुनने के बाद पीड़ित साजिद  की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।