कैराना: फायरिंग रेंज के किए नहीं हो सके बैनामे

2020-03-07 1

कैराना। कांधला थानाक्षेत्र के गांव गुज्जरपुर में फायरिंग रेंज के लिए 22 किसानों की 6.8565 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित है, जिनके दो बैनामे शनिवार को नहीं हो पाए हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही इनके भी बैनामे हो जाएंगे। पीएसी कैंप और फायरिंग रेंज के लिए शासन की ओर से उपरोक्त भूमि को करीब 34 करोड़ रूपये में खरीदा गया है।

Videos similaires