कैराना में पीएसी बटालियन का शीघ्र होगा शिलान्यास

2020-03-07 3

कैराना। ऊंचागांव में PAC बटालियन के लिए प्रशासन ने बैनामों की तमाम प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। शनिवार को PAC छठी वाहिनी मेरठ के सेनानायक के नाम जमीनों के बैनामे हो गए हैं। बैनामे नहीं होने के चलते CM एक मार्च को शिलान्यास नहीं कर पाए थे। अब जल्द ही शिलान्यास की उम्मीद जताई जा रही है। कैराना के ऊंचागांव में PAC बटालियन के लिए भूमि प्रस्तावित थी। महीनों से जमीनों के बैनामों की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच छठी वाहिनी PAC मेरठ के सेनानायक का स्थानांतरण हो गया था, जिसके बाद यह कार्य अधर में लटक गया था। इसके बाद शासन की ओर से छठी वाहिनी मेरठ के सेनानायक कुंवर अनुपम सिंह को नामित किया गया था। शनिवार को सेनानायक कुंवर अनुपम सिंह तहसील कैराना मुख्यालय पर पहुंचे। जहां उपनिबंधक कार्यालय में पीएसी बटालियन के लिए 24.8697 हेक्टेयर भूमि के पांच संयुक्त बैनामे उनके नाम किए गए। बैनामों के लिए किसानों के पांच अलग-अलग ग्रुप बनाए गए थे। वहीं, बैनामों को लेकर सुबह से ही तहसील मुख्यालय पर किसान पहुंचने शुरू हो गए थे। कुल 65 किसानों की ओर से ये बैनामे किए गए हैं। इस दौरान एडीएम अरविंद कुमार सिंह भी पहुंचे। उन्होंने बैनामों के बारे में किसानों से जानकारी हासिल की। इस दौरान तहसीलदार कैराना प्रवीण कुमार, तहसीलदार ऊन आदि मौजूद रहे।

Videos similaires