कांधला: पुलिस ने होटलों पर की छापामार कार्रवाई

2020-03-07 4

शामली कांधला पुलिस ने होली महापर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसपी शामली के आदेश पर शनिवार की देर शाम क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित होटलों पर छापामार कार्रवाई करते हुए होटल संचालकों से चेतावनी दी है कि कोई भी होटल संचालक होली महापर्व के दौरान कोई भी नशीले पदार्थ की बिक्री ना करें साथ ही होली महापर्व के दौरान होटलों पर शराब का सेवन ग्राहकों से ना कराएं| पुलिस ने होटल संचालकों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी होटल संचालक नशीले पदार्थ की बिक्री हेतु सेवन करता या करवाता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इस दौरान पुलिस ने कई होटलों पर छापामार कार्रवाई की पुलिस की इस कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मचा रहा।

Videos similaires