शामली थानाभवन नगर के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर रतन सर्विस स्टेशन के सामने कालोनी निवासी दस वर्षीय युवती शुक्रवार शाम के समय अचानक लापता हो गयी थी। सुचना सुचना पर थाना भवन पुलिस ने परिजनों के साथ रातभर युवती कई जगह तलाश की मगर उसका कही कोई पता नही चला। शनिवार की सुबह युवती के परिजनो को सुचना मिली की उनकी पुत्री नानोता क्षेत्र के गाँव दादनपुर में अपनी बुआ के यहॉ पहूँच गयी है़। सुचना पर कस्बा इंचार्ज एस आई राकेश कुमार युवती को वहा से लेकर आये। पूछताछ में युवती ने बताया की उसे उसकी सौतेली माँ परेशान करती है़ । इसलिए वह बिना बताये अपनी बुआ के यहॉ चली गयी थी।