जनपद शामली के कस्बा कैराना में नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में पहुंचे केबिनेट मंत्री सुरेश राणा। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार आई है देश विकास की ओर बढ़ रहा है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने सबका साथ सबका विकास पर तेजी काम करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि जनपद में P.A.C. कैंप की स्थापना बहुत जल्द होने जा रही है जिसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम हो चुका है तथा बेनामी प्रकिया का काम तेजी से चल रहा है। जल्द होगा रोडवेज बस स्टैंड का शिलान्यास | उन्होंने कहा कि P.A.C. में 20% हिस्सेदारी महिलाओं की होगी। जल्दी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ P.A.C. कैंप का शिलान्यास करने आएंगे, वही बस स्टैंड का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री जल्द आकर करेंगे। उन्होंने कहा कि जबसे योगी सरकार आई है तब से कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। जब कैराना कांधला मार्ग पर पी ए सी कैंप बन जाएगा आप अपने आप को और भी अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे। P.A.C .कैंप में ढाई हजार P.A.C. के जवान रहेंगे जो हर समय मौजूद रह कर भय मुक्त वातावरण को बनाने में अपनी ड्यूटी को अंजाम देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आज हर कोई अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है। आज हमारा व्यापारी सुरक्षित वातावरण में जी रहा है। साथ ही मैं अपने व्यापारी भाईयों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जो यहां से चले गए थे वह फिर से अपने घर वापस लौट आये हैं वह बधाई के पात्र हैं। इस दौरान नगर के भाजपा कार्यकर्ता एवं स्कूल का स्टाफ और बच्चो के अभिभावक मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने किया ।