आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

2020-03-07 3

 सुल्तानपुर :- लंभुआ क्षेत्र के खुनशेषपुर गांव में अधिवक्ता की भूमिधरी आराजी में स्थित सरसों की फसल उजाड़ने और पट्टा धारकों को तहसीलदार द्वारा कब्जा दिलाने के मामले में शुक्रवार को तहसील के अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और SDM कार्यालय के सामने न्यायिक कार्य से विरत होकर धरने पर बैठ गए। तहसील में वकालत कर रहे अधिवक्ता संदीप सिंह ने बार अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शुक्ला को प्रार्थना पत्र देकर अवगत करवाया की गांव में उनकी भूमि जमीन है। उसी के बगल ग्राम समाज की भी भूमि स्थित है। तहसीलदार जितेंद्र गौतम तथा राजस्व निरीक्षक भुवनेश तिवारी व हल्का लेखपाल अरुण सिंह मौके पर पहुंचे और मजदूर लगाकर उनकी जमीन में उगाई गई सरसों की फसल को उजाड़ दिए और पट्टे धारकों को अवैध तरीके से भूमि धरी आराजी में कब्जा दिला दिए। पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि उप जिलाधिकारी के न्यायालय में हकबरारी का मुकदमा विचाराधीन है और न्यायालय सिविल कोर्ट सुलतानपुर सेवन आदेश भी पारित किया जा चुका है। शुक्रवार की सुबह तहसील के अधिवक्ताओं को जब इसकी जानकारी हुई तो काफी संख्या में आक्रोशित अधिवक्ता एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए और तहसील प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय का बहिष्कार किए। समाधान दिवस पर पट्टा धारकों ने कब्जा ना मिलने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। डीएम के आदेश पर तहसीलदार ने सभी पट्टे धारकों को उनकी जमीन पर कब्जा दिलवाया और कोई फसल का नुकसान नहीं हुआ है। 

Videos similaires