फसल अधिसूचित नहीं तो कैसे मिले बीमा योजना

2020-03-07 2

गोंडा बेमौसम बरसात व ओले पड़ने से दलहनी व तिलहनी फसलों को भारी नुकसान पहुचा है। आज भोर में तेज हवाओं के साथ ओले गिरने से तिलहन में सरसों की फसल वर्तमान समय में फूल व कलियों से लदी थी ओले गिरने के कारण तिलहन की अधिकांश फूल व कालिया टूटकर गिर गयी। तथा तेज हवाओं और बारिश के कारण फसल पूरी तरह से गिर गयी जिसका उत्पादन में भारी कमी आने की सम्भावना है। प्रकृति की मार झेल रहे अन्नदाताओं के चेहरे मुरझा गए हैं। जिले के विभिन्न विकासखंडों में आज सुबह तड़के तेज हवाओं व ओलावृष्टि के कारण दलहनी व तिलहनी फसलों को नुकसान होने से अन्नदाता काफी परेशान नजर आ रहे हैं कारण दलहनी व तिलहनी फसलों का एकदम पीक समय चल रहा था। ऐसे में फसलें पूरी तरह से चौपट हो गयी हैं। खास बात यह है कि ओलावृष्टि व बरसात के कारण फसलों के हुए नुकसान का सरकारी विभागों के पास कोई आंकड़ा नहीं है। किसानों के लिए चलाई जा रही फसल बीमा योजना भी अधिकांश विकासखंडों में दलहन व तिलहन के लिए अधिसूचित न होने के कारण ओलावृष्टि से हुई नुकसान की भरपाई भी फसल बीमा योजना के माध्यम से किसानों को होती नहीं दिख रही है। इस बाबत उप निदेशक कृषि मुकुल तिवारी ने बताया कि आज तेज हवा ओलावृष्टि तो सब जगह नहीं हुई है लेकिन जनपद के कुछ विकासखंडों में हुई है। जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है हम किसान भाइयों से अनुरोध करेंगे और उन्हें अवगत कराना चाहते हैं जिन किसानों का इससे नुकसान हुआ है वह तुरंत न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को अवगत कराएं 48 घंटे के भीतर सर्वे कराकर उनका जितना नुकसान हुआ है कंपनी उसकी भरपाई करेगी l

Videos similaires