इंदौर: मास्टर प्लान की सड़क की सेंट्रल लाइन को लेकर फिर दिखा व्यापारियों का विरोध

2020-03-07 54

इंदौर में मास्टर प्लान के तहत बनने वाली बड़ा गणपति चौराहे से राजबाड़ा तक की सड़क को लेकर अभी भी विरोधाभास की स्थिति कायम है, जिसके कारण क्षेत्र में चल रहे सेंट्रल लाइन डालने के काम में अभी भी निगम के अधिकारीयों को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, बड़ा गणपति ने राजबाड़ा तक मास्टर प्लान के तहत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से 60 फ़ीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए नगर निगम ने क्षेत्र से सेंट्रल लाइन डालने का काम शुरू किया था, लेकिन लाइन डालने के साथ ही क्षेत्रीय रहवासियों और व्यापारियों के द्वारा इस लाइन का विरोध किया गया था, जिसके कारण नगर निगम को इस काम के लिए काफी परेशानी उठाना पड़ रही है। वही निगम के अधिकारियों के द्वारा भी लगातार व्यापारियों से चर्चा कर उन्हें समझाइश दी जा रही है, वही इस मामले में निगम के अधिकारियों का कहना है की लोगो के बात की जा रही है और कुछ लोगो को समस्या थी, उनसे भी मिलकर समाधान किया जा रहा है, और जल्द ही सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Videos similaires