SDM को किसानों के नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

2020-03-07 2

इटावा के जसवंतनगर में SDM को किसानों के नेताओं ने सौंपा ज्ञापन, बेमौसम बारिश व ओलावष्ष्टि से बर्बाद फसलों के नुकसान का जायजा लेकर मुआवजा दिलाएं क्षेत्रमें बेमौसम बारिश तथा ओलावष्ष्टि से बर्बाद हुई फसलों का किसानों को मुआवजा दिलवाने के लिए उत्तरप्रदेश किसान सभा के नेतृत्व में जसवंतनगर एसडीएम ज्योत्स्ना बंधु को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया है कि पूर्व में हुई बेमौसम बारिश तथा ओलावष्ष्टि से किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं, आलू, सरसों की, सब्जी आदि की फसल बर्बाद हो गई। जिसका प्रशासन द्वारा कुछ हल्का पटवारियों के माध्यम से हल्काओं का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए। अन्नदाताओं की फसल खेतो में थरे बारिश  के पानी में सड़ रही है। फसल बर्बाद होने से किसान चिंति है। किसानों का कहना है कि टिडडी की मार से बचे तो प्राकृतिक आपदा ने हमें बर्बाद कर दिया। ज्ञापन में आवारा गौवंशो द्वारा की जा रही फसलों की बर्बादी पर रोकथाम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Videos similaires