जनपद शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र में एक युवक ने फावड़ा मारकर मामा की हत्या कर दी। घटना से गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि, थाना क्षेत्र के ग्राम घुसगंवा निवासी सुरेश (50) की चचेरी बहन मार्ग श्री अपनी बेटी छाया व बेटे सोनू के साथ सुरेश के घर पर रहती है। शनिवार तड़के सोनू अपनी माँ व बहन के साथ मारपीट कर रहा था। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे सुरेश पर सोनू ने फावड़े से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सीओ सदर परमानन्द पांडे ने भी मौका मुआयना किया तथा परीजनो व ग्रामीणों से घटना के सम्बंध में जानकारी हासिल की। बताया जा रहा है कि मार्ग श्री की शादी बरेली जनपद के एक गांव में हुई थी। माता-पिता की मौत के बाद मार्ग श्री को घुसगंवा में पैतृक सम्पत्ति मिली थी। जिसके चलते मार्ग श्री अपनी बेटी छाया व बेटे सोनू के साथ यहां आकर रहनी लगी। शनिवार तड़के भैंस ने बच्चे को जन्म दिया था । जिसको लेकर सोनू का अपनी माँ व बहन से कुछ विवाद हो गया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे सुरेश पर सोनू से फावड़े से हमला कर दिया। जिसमें सुरेश को मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि भांजे द्वारा फावड़ा मारकर मामा की हत्या की गई है। घटना के सम्बंध में निगोही थाने पर मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।