जनपद शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के मिल रोड पर थाने के सामने ही किसानों के बीच जमकर लात घूसे चले। लेकिन पुलिस ने बाहर निकलकर देखना भी मुनासिब नहीं समझा। किसानों के बीच हो रही इस मारपीट का किसी युवक ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। दरसअल सिटी के अपर दोआब सुगर मिल में रोज सैकड़ों किसान गन्ना डालने आते है। रोज की तरह आज भी किसान गन्ना डालने आए थे। तभी एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में दो ट्रैक्टर ट्रॉली चालक किसान भिड़ गए और थाने के सामने ही जमकर मारपीट शुरू कर दी बाद में कुछ किसानों के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ। लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है। कि जिस तरह थाने के सामने ही मारपीट होती रही और पुलिस ने बाहर निकल कर देखना भी गवारा नहीं समझा इस तरह की पुलिस जनता में सुरक्षा की भावना कहा से ला पाएगी। किसानों की मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जबकि पुलिस अधिकारी ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया है।