Sadguru Shree Aniruddha Bapu Pitruvachanam - जन्म और मृत्यु ये भी हमारे लिए बडे संदर्भ-बिन्दु हैं

2020-03-07 3

#जन्म और #मृत्यु ये भी हमारे लिए बडे #संदर्भ-बिन्दु हैं (The Birth and The #Death are also the biggest #referencePoints for us) - #Sadguru Shree #AniruddhaBapu #Pitruvachanam 15 May 2014

सद्‍गुरु श्री अनिरुद्धने १५ मई २०१४ के पितृवचनम् में ‘जन्म और मृत्यु ये भी हमारे लिए बडे संदर्भ-बिन्दु हैं’ इस बारे में बताया।

हमारे जन्म और मृत्यु भी क्या है? They are two biggest reference points. ये संदर्भ बिंदु हैं। जन्म मृत्यु क्या होते हैं? संदर्भ बिंदु हैं, that is not a frame of reference. ये संदर्भ बिंदू हैं।

ये कैसे संदर्भ बिंदु हैं? जन्मबिंदु है, तो हमे लगता है अच्छा है, मृत्युबिंदु है तो डर लगता है। लगेगा। आप कोई संत नही बने हो, आप कोई ऋषि नही बने हो, आप कोई योगीश्वर नही है, तो डर लगेगा, उसमे कोई हैरान होने की बात नही है, या कोई कम लगने की आवश्यकता नही है। right, ये क्यूं डराता है?

मृत्यु के बाद क्या है? कोई जानता नही। Life after death कितनी हजार किताब मिलेंगी आपको। लेकिन वे पढने के बाद भी you are mot sure, सचमुच यही होनेवाला है, ये क्या होनेवाला है। और यहां से छोडकर जाऊँ तो पीछे क्या होनेवाला है। ये भी मालूम नही है। यानी क्या, दोनों चीजें अज्ञात हैं कि मृत्यु के बाद मेरा क्या होनेवाला है और मै मरने के बाद यहां क्या होनेवाला है? मेरे अपने जो पीछे रह गये हैं, उनका क्या होनेवाला है? यानी दो जगह अज्ञात हैं। आगे की भी अज्ञात है और पीछे की बात जो है, पीछे रहनेवाली, वो भी अज्ञात है।

जनम लेते समय कहां से आया मालूम नही, लेकिन जहां आया हूं वो तो ज्ञात है, इसलिये उसका डर नही लगता। ये दोनों, जहां से निकलना है वही मालूम नही, जहां जाना है, वह भी मालूम नही तो डर लगेगा ही। यहां क्या है, कहां से आये मालूम नही लेकिन आये हैं ये जानते हैं। तो ये क्या हो गया, जन्म और मृत्यु reference points हैं। एक का डर क्यों लगता है, क्योकि दोनों जगह अज्ञात हैं।
‘जन्म और मृत्यु ये भी हमारे लिए बडे संदर्भ-बिन्दु हैं’ इस बारे में हमारे सद्गुरु श्री अनिरुद्ध ने पितृवचनम् में बताया, जो आप इस व्हिडिओ में देख सकते हैं।

ll हरि: ॐ ll ll श्रीराम ll ll अंबज्ञ ll
॥ नाथसंविध् ॥


--------------------------------------------------------------------------------------------------
Samirsinh Dattopadhye blog - http://www.aniruddhafriend-samirsinh.com
Watch live events - http://www.aniruddha.tv

More information about Aniruddha Bapu - http://www.aniruddhabapu.in http://www.aniruddhafoundation.com http://www.aniruddhasadm.com
--------------------------------------------------------------------------------------------------

Free Traffic Exchange