मन्दसौर में कांग्रेस नेता सुदीप पाटिल के रिश्तेदार को किसी मामले में कोतवाली टीआई यादव ने थाने में बिठाया जिसके कारण पूर्व विधायक नव कृष्ण पाटिल और हनीफ शेख एवं महेंद्र गुर्जर आदि कांग्रेस नेता नेे टीआई को सस्पेंड करने की मांग की, कोतवाली टिआई शराब के नशे में और कांग्रेस नेताओं को देख कर थाना छोड़ कर भागे।