स्कूली बालिकाओं को गुड टच बैड टच के बारे में खुलकर समझाया

2020-03-06 4

नव प्रभात कृति संस्था झांसी द्वारा संचालित महिला हेल्प लाइन वेदना एक दर्द/ जन संदेश व्हाट्सएप समूह की मुख्य संस्थापक अध्यक्षा रूपम अग्रवाल जी अध्यक्षा कविता गुप्ता जी के कुशल नेतृत्व में, ग्वालियर के हेमा कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल  में आत्मरक्षा शिविर के अन्तर्गत गुड-टच बेड-टच कार्यशाला सम्पन्न हुई। स्कूली बालिकाओं को गुड टच बैड टच के बारे में खुलकर समझाया बालिकाओं को आपस में मैत्री भाव रखना एक दूसरे को आपस में सहयोग करना हर किसी के लिए सम्मान की दृष्टि रखना साथ ही साथ इंटरनेट के उपयोग में सुरक्षा विषय में पूरी जानकारियां उन्हें दी। बच्चों को अपनी आत्मरक्षा कैसे करनी चाहिए यह भी समझाया। चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, 100, 112 के  विषय में बताते हुए, नंबर  याद करवाया। सभी बालिकाओं ने कार्यक्रम के दौरान ध्यानपूर्वक सभी बातों को सुना और समझा।  स्कूल की प्रिंसिपल मैडम और सभी टीचर्स और बच्चों ने पूरा सहयोग किया कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। 


 

Videos similaires