महेवा ब्लॉक सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा एक प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी ब्लॉक महेवा सुरेश कुमार के सयोंजन में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भरथना सावित्री कठेरिया ने प्रतिभाग किया । आयोजित प्रदर्शनी में लगाये गए स्टाल जिसमें शिक्षा विभाग ,स्वास्थ्य ,पंचायती राज ,स्वच्छता भारत मिशन ,बाल विकास विभाग आदि के द्वारा विभिन्न प्रकार की सामग्री को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की वही सर्वप्रथम सी डी पी ओ सुरेश कुमार ,प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी श्याम वरन राजपूत ,ब्लॉक स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी उपेंद्र सिंह ,खण्ड प्रेरक मीनाक्षी चौहान ने मुख्य अतिथि का बुके भेंटकर स्वागत किया ।जहाँ गोष्ठी में सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्याम वरन राजपूत ने स्वच्छता कार्यक्रम व कायाकल्प योजना के बारे में विस्तार से बताया ,ब्लॉक स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी उपेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान ,प्रधान मंत्री मातृ वंदन योजना व सुरक्षित प्रसव पर प्रकाश डाला ,।बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा आगनवाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण ,गोदभराई ,लाड़ली दिवस ,बचपन दिवस सहित पुष्टाहार वितरण आदि कार्यक्रम समय पर आयोजित होते है इनमें कार्यकत्रियों द्वारा पूर्ण सहयोग होता है । वहीँ मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती कठेरिया ने कहा कि राज्य व केंद्र की सरकार पूर्ण रूप से गरीबों ,किसानों ,युवाओं के लिए समर्पित है ।आगनवाड़ी ,आशा बहुएं व ए एन एम सरकारी योजनाओं को न केवल घर घर पहुँचाती है बल्कि इन्हें समझाने की मुख्य कड़ी है आज बेटियों के हित की बात हो ,किसानों के हित की बात हो या फिर आम गरीब के हित के बात हो।