शामली नगर के बयपास रोड पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दादा पोते को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दादा की मौके पर ही मौत हो गई और पौता गम्भीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक भी ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल युवक व बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के बयपास रोड का है जिला मुजफ्फरनगर के गांव हबिदपुर निवासी मेंहदी हसन अपने पोते हबीब की बाइक पर सवार होकर जनपद सहारनपुर के कस्बा तीतरो से वापस लौट रहे थे। लेकिन जैसे ही वे बयपास रोड पर स्थित एक हॉस्पिटल के पास पहुंचे तो तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में मेंहदी हंसन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि हबीब गम्भीर रूप से घायल हो गया ।