कल हो सकते हैं पीएसी कैंप की जमीनों के बैनामे

2020-03-06 6

कैराना। ऊंचागांव में पीएसी कैंप व गुज्जरपुर में फायरिंग रेंंज के लिए जमीनों के बैनामों की प्रक्रिया प्रशासन ने पूर्ण कर ली है। एक मार्च को शामली में पहुंचे सीएम योगी ने प्रशासन को इस संबंध में निर्देश दिए थे। बैनामा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रशासन ने किसानों को शनिवार को तहसील मुख्यालय पर बुलाया गया है। इससे जमीनों के बैनामे होने की संभावना हैं। कैराना के ऊंचागांव में पीएसी कैंप व गुज्जरपुर में फायरिंग रेंज के लिए जमीन प्रस्तातिव है। ऊंचागांव के 65 किसानों की 24.8697 हेक्टेयर भूमि के पांच व गुज्जरपुर के 22 किसानों की 6.8565 हेक्टेयर भूमि के दो यानि ​कुल सात बैनामे होने हैं। करीब 34 करोड़ रूपये में किसानों से ये जमीन खरीदी जा रही है। गत एक मार्च को शामली में सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए पीएसी कैंप की जमीनों के बैनामों की प्रक्रिया तेजी के साथ आगे बढ़ी। सीएम योगी के यहां शिलान्यास करने आने की चर्चा थी। लेकिन, जमीनों के बैनामा प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी थी, जिस पर सीएम ने शामली में मंच से पीएसी कैंप का जिक्र करते हुए प्रशासन को जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। इसके अनुपालन में प्रशासन ने बैनामों की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। शुक्रवार को प्रशासन ने राजस्व टीम को गांव में भेजा। जहां से किसानों को शनिवार यानि आज तहसील मुख्यालय पर बुलाया है। तहसीलदार प्रवीण कुमार ने बताया कि बैनामों की तमाम प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

Videos similaires