जनपद जालौन के उरई में महिला शक्ति टीम प्रभारी एसआई रानी गुप्ता कॉन्स्टेबल अपराजिता कांस्टेबल राहुल कुमार कांस्टेबल जितेन्द द्वारा माहिल तालाब रामकुंड पार्क स्टेशन रोड कोचिंग सेंटर आर्य कन्या इंटर कॉलेज सनातन धर्म बालिका इंटर कॉलेज राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों मैं अनावश्यक काम से खड़े व्यक्तियों से पूछताछ कराते हुए तथा फिर से ना खड़े होने की हिदायत देते हुए व बालिकाओं को आवश्यक नंबर उपलब्ध कराते हुए एवं महिलाओं छात्राओ को दिलाया अहसास।