शामली के कस्बा कैराना में देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान रेत से भरे तीन ओवरलोड डंपर पकड़े। तीनों रेत के डंपरों को सीज कर दिया है। पुलिस ने लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत ट्रक चालक एवं ट्रक मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी हैं। दरअसल आपको बता दें कि गुरुवार देर रात एसआई उपेंद्र सिंह मलकपुर बाईपास पर चेकिंग कर रहे थे। तभी मलकपुर की ओर से आ रहे रेत से भरे तीन डंपरों को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसके बाद तीनों डंपरों का वजन कराया गया तो सभी में ओवरलोड रेत भरा मिला। ग्रामीणों के अनुसार झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव चौतरा में वैध पट्टे की आड़ में रात्रि में भी अवैध रेत खनन किया जा रहा हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही हैं। कैराना एसडीएम मणि अरोरा ने 2 दिन पूर्व चौतरा में अवैध रेत खनन की सूचना पर छापा मारा था। जहां से एक जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली बरामद की थी, लेकिन उसमें भी प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं देर रात गांव चौतरा से आ रहें रेत से भरे ओवरलोड डंपरों को कैराना पुलिस ने पकड़ लिया। जिसके बाद कैराना कोतवाली पर ट्रक चालक तसव्वर निवासी गन्दराऊ, लूबी निवासी कैराना व जावेद निवासी खुरगान के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि तीनों चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। ट्रक मालिक फरार हो गए हैं। उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए ओवरलोड रेत के डंपरों की रॉयल्टी की भी जांच कराई जा रही हैं। रेत कहां से लाया जा रहा हैं यह भी पूछताछ कर कार्यवाही की जाएगी।