मणिकर्णिका घाट पर शिव भक्तों ने खेली चिता भस्म होली

2020-03-06 6,831

वाराणसी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर शुक्रवार को शिव भक्तों ने चिता भस्म होली खेली। होली के इस हुड़दंग का विदेशी पर्यटक भी आनंद लेते नजर आए। इससे पहले गुरुवार को महादेव गौरा का गौना कराकर काशी की गलियों में घुमाया गया। उनके साथ होली खेली गई। भूत भावन महादेव ने काशी की जनता को रंगभरी एकादशी पर आशीर्वाद दिया।

Videos similaires