सोनभद्र जनपद में मनरेगा योजना अंतर्गत एपीओ व एकाउन्टेंट के पदों पर सुविधा प्रदाता द्वारा की गई नियुक्ति में हुई अनियमितता को लेकर निवर्तमान कांग्रेस महासचिव व अधिवक्ता धीरज पाण्डेय ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी समेत शासन व प्रशासन के आला अफसरों को पत्र भेजकर जांच की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव, एडवोकेट धीरज पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र सरकार के पिछड़े जिलों की सूची में शामिल जनपद सोनभद्र में मनरेगा योजना अंतर्गत सुविधा प्रदाता द्वारा पिछले दिनों एपीओ व एकाउंटेंट के पदों पर भर्ती की गई, लेकिन स्थानीय युवा बेरोजगारों की इसकी भनक तक नहीं लगी, बगैर प्रचार-प्रसार व बिना विज्ञापन के न परीक्षा न साक्षात्कार न्यूनतम योग्यता के आधार पर नियुक्ति पक्रिया पूर्ण के तैनाती भी कर दी गई। जब कि पद के सापेक्ष योग्य अहर्ताधारी शिक्षित युवा बेरोजगार स्थानीय स्तर पर हैं, परन्तु इसके बावजूद भी अपने चहेतों व रिश्तेदारों को भर्ती करने के लिए स्थानीय अधिकारियों ने नियमों को ताख पर रखकर तैनाती दे दी, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जनपद में अफसरों के तानाशाही रवैये के कारण जहां शिक्षित युवा बेरोजगारों में जहां भारी आक्रोश व्याप्त है, वहीं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा पिछड़े जिले के विकास का दावा छलावा साबित हो रहा है।