दुनिया भर में दहशत फैलाने के बाद कोरोना ने भारत मे भी दस्तक दी है। दिल्ली, लखनऊ, आगरा के बाद कान्हा की नगरी वृन्दावन में आरके मिशन अस्पताल में एक महिला मरीज में कोरोना के लक्षण होने की आशंका के चलते दिल्ली रैफर कर दिया था। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। मृतका युवती हिना राया इलाके की रहने वाली थी, जिसे पिछले सात दिनों से खांसी के साथ बुखार था। उसे वृन्दावन के राम किशन मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां पर उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर को कोरोना की असंका के चलते उसे तुरंत दिल्ली एम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया। जहां पर जानकारी आई है कि युवती की मौत हो गई है। लेकिन कोरोना के खौफ से सभी लोग घबराए हुए है, जिसको लेकर राम किशन मिशन अस्पताल में स्वामी कालदास महाराज द्वारा एक मीटिंग बुलाई गई। जिसमें सभी डॉक्टर और अस्पताल के अधिकारी शामिल हुए। जिन्हें कोरोना को लेकर सावधानी बरतने के बारे में बताया।