इटावा: ATM से वृद्ध के 10 हजार रूपए लेकर भाग रहें 2 आरोपी गिरफ्तार

2020-03-06 1

इटावा जनपद के इकदिल क्षेत्र के एसबीआई बैंक में हेरफेर का मामला सामने आया हैं। जहां बैंक के एटीएम में एक बुजुर्ग रुपए निकालने गया था, लेकिन किसी वजह से उनके रुपए नहीं निकल पाए, जिसकी वजह वह एटीएम से बाहर निकलकर गार्ड को बुलाने चले गया। तभी एक व्यक्ति एटीएम के अंदर घुस गया और जिन बुजुर्गों के रुपए एटीएम से निकल नहीं रहे थे, वे उस समय एटीएम से निकल आए और उस व्यक्ति ने अपनी जेब में रख लिए। जब वहां पर गार्ड पहुंचा तो उसने जांच पड़ताल की, तो उस व्यक्ति के पास 10 हजार रूपए बरामद हुए। जिसके बाद बैंक मैनेजर ने तत्काल ही इकदिल थाने को सूचना दी, मौके पर पहुंची इकदिल थाना पुलिस ने उस व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही के लिए थाने ले गए।

Videos similaires